उत्तर – मुंबई
वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है, इसका उद्घाटन 15 जनवरी, 2019 को किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण तथा FICCI द्वारा किया जा रहा है। इसकी थीम “फ्लाइंग फॉर आल – एस्पेशली द नेक्स्ट 6 बिलियन” है। इस दौरान ड्रोन, एयर टैक्सी, वोलोकॉप्टर, जेट, अल्ट्रा लाइट एरियल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के नवीन कॉन्सेप्ट्स को भी प्रस्तुत किया जायेगा।
Share in Facebook