उत्तर – पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय
“सक्षम 2019” अभियान की शुरुआत पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम संरक्षण अनुसन्धान संघ (PCRA) द्वारा की गयी है। यह उच्च तीव्रता युक्त महीने भर चलने वाला व्यक्ति-केन्द्रित अभियान है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य तथा पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से पेत्रेलयूम उत्पादों के समुचित उपयोग के लिए जागरूक करना है।
Share in Facebook